24 C
en

भाजपा साफ नियत के साथ सही विकास के लिए कटिबद्ध - नितेश शर्मा

बस्ती: शुक्रवार को भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य नितेश शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण के अवसर पर भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जनसंपर्क करके आम जनमानस को तिलक लगाकर भाजपा कार्यकर्ताओं, समर्थकों तथा मतदाताओं के प्रति आभार प्रकट किया। भाजपा नेता नितेश शर्मा ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के तहत भानपुर नगर पंचायत क्षेत्र में जनता से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि जनता अभूतपूर्व समर्थन तथा आशीर्वाद से तीन दशक बाद उत्तर प्रदेश में एक मुख्यमंत्री लगातार दोबारा प्रदेश की कमान संभाल रहे हैं। कहा कि केंद्र व प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से अधूरे रह गए विकास कार्यों गति मिलेगी। भाजपा साफ नियत के साथ सही विकास के लिए कटिबद्ध है। पार्टी नेतृत्व जन आकांक्षाओं पर खरा उतरेगी। इस दौरान भाजपा नेता नितेश शर्मा के साथ समाजसेवी प्रकाश पांडेय, सुनील पांडेय, मंडल उपाध्यक्ष प्रमोद प्रजापति, राहुल सिंह, आनंद शुक्ल, रामगोपाल रावत, अखिलेश पांडेय, बाबूराम चौरसिया, गगन पांडेय, बृजेश पांडेय, राकेश यादव, अखिलेश पांडेय, पंकज पाठक, फूलराम वर्मा, सुनील पाठक, रोहित पांडेय, शिवम पांडेय, विपिन कुमार, पंकज पांडेय, शिव शंकर पांडेय, शैलेंद्र चतुर्वेदी, अशोक सिंह, सत्यप्रकाश मिश्र, अंकुर पाठक, भोलू सिंह, सुरेंद्र नाथ दुबे, आशुतोष शुक्ल, विजय गुप्ता, दीनानाथ उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment