24 C
en

विश्व पर्यावरण दिवस कल, आयोजित होंगी विविध गतिविधियां


 


सुखी जीवन के लिये पर्यावरण संरक्षण जरूरी

अजमत अली

महराजगंज :विश्व पर्यावरण दिवस पर पांच जून को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य मेले में पर्यावरण सुरक्षा संबंधित गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इसके लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार श्रीवास्तव ने संबंधित अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है।

   राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला सलाहकार शिवेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि स्वस्थ जीवन के लिए पर्यावरण का संरक्षण जरूरी है। सेहत का पर्यावरण से सीधा संबंध है। इसके लिए जनजागरूकता लाना आवश्यक है। पांच जून को मनाये जाने वाले विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा, प्रदूषण स्तर, जलवायु परिवर्तन और मानव स्वास्थ्य पर प्रभाव से संबंधित जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक ब्लाॅक में आयोजित होने वाले स्वास्थ्य मेले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

       उन्होंने कहा कि इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस का थीम है हमारी धरती। विश्व के देश आधुनिकता की तरफ बढ़ रहे हैं। इस तरह से लोग जीवन जी रहे हैं, जिससे पर्यावरण खतरे में है। इंसान और पर्यावरण के बीच गहरा संबंध है। प्रकृति के बिना जीवन संभव नहीं है। पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए अधिकाधिक पौधरोपण करना होगा।

        पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के मुताबिक चयनित सभी पीयर एजुकेटर्स छह ब्लाॅक ( लक्ष्मीपुर, बहदुरी, सदर, निचलौल, सिसवा तथा परतावल में पीयर एजुकेटर्स द्वारा मित्रता क्लब की बैठक की जाएंगी। बैठक में किशोर किशोरियों में पर्यावरण को प्रदूषण से बचाने के लिए जागरूकता लाई जाय। पौधरोपण पर जोर दिया जाए। स्वास्थ्य मेला में सभी काउंसलर द्वारा आउटरीच गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। आशा, आंगनबाड़ी, एएनएम के सहयोग से भी किशोर किशोरियों को जागरूक किया जाय।

-----

स्वास्थ्य मेले में होगा पौधारोपण


जिला सलाहकार ने बताया कि विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वास्थ्य मेले में पौधरोपण भी कराया जाएगा। इसके लिए सभी काउंसलर पौधरोपण कराएंगे तथा उसका रखरखाव भी सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने कहा कि पौधरोपण की सार्थकता तभी सिद्ध होगी जब पौधरोपण के बाद उसका सही रख रखाव हो, वरना या तो पौधे सुख जाएंगे या नष्ट हो जायेंगे।

------

ऐसे लाएंगे जागरूकता


-प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के जरिये।

-आईईसी सामग्री के जरिये ।

- बैनर पोस्टर के जरिये ।

-विभिन्न प्रतियोगिता के जरिये ।

-रैली/ कैंपेन के जरिये ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment