कर्मा देवी स्मृति पी जी कालेज में हिंदी दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बस्ती: हिंदी दिवस का आयोजन कर्मा देवी स्मृति पी जी कालेज संसारपुर बस्ती में किया गया , जिसकी अध्यक्षता संस्थान के प्रमुख और अधिनस्थ सेवा चयन के सदस्य ओम नारायण सिंह और संस्थान की सी ई ओ अंशू सिंह गौतम ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिक्किम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अजय कुमार मिश्र , एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डा गोपेश्वर दत्त पांडे और मुख्य वक्ता के रूप डा सोनम सेठ ने सहभाग किया कार्यक्रम मां सरस्वती के माल्यार्पण के बाद आरंभ हुआ , कार्यक्रम का संचालन डा अनीता सिंह ने किया मुख्य अतिथि ने हिंदी कि विकास परंपरा पर अपना व्याख्यान दिया , विशिष्ट अतिथि डा गोपेश्वर दत्त पांडे ने हिंदी कि उपयोगिता और उसके बाजारीकरण पर अपना वक्तव्य दिया , मुख्य वक्ता सोनम सेठ ने हिंदी फिल्मों और लोकगीतों के माध्यम से हिंदी के विकास को बताने का प्रयास किया , कार्यक्रम संयोजक डा मुकेश कुमार मिश्र ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया , कार्यक्रम में कर्मा देवी शैक्षणिक संस्थान समूह के विभिन्न संस्थाओं के प्राचार्य एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे।
Post a Comment