योगी सरकार की पहल पर बदली परिषदीय स्कूलों की तस्वीर: महेश शुक्ल
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली
विकास क्षेत्र बहादुरपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय नगर बाजार में बुधवार जल ही जीवन मिशन पर भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल नें स्कूल के बच्चों के साथ सीधे संवाद किया। साथ ही बच्चों का उत्साह वर्धन भी किया गया। जिलाध्यक्ष ने पर्यावरण संतुलन, जीवन में जल की उपयोगिता व इको सिस्टम आदि विषयों पर बच्चों का प्रति उत्तर सुन विद्यालय प्रधानाध्यापक डॉ. प्रमोद सिंह के कार्यों की सराहना करते हुए समस्त विद्यालय स्टाप का उत्साहवर्धन किया।
भाजपा जिलाध्यक्ष महेश शुक्ल नें कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत बच्चों को जो मूलभूत सुविधाएं बहुत पहले मिल जानी चाहिए थी लेकिन उस पर तत्कालीन सरकारों नें ध्यान नहीं दिया। किन्तु योगी जी की सरकार आने के बाद परिषदीय स्कूलों की स्थिति को सुधारने का काम तेजी से किया गया और योगी जी द्वारा मिशन कायाकल्प के अंतर्गत 19 पैरामीटर्स अभियान को गति दिया गया। जिसका परिणाम रहा आज परिषदीय स्कूलों की तस्वीर बदली है।
इस दौरान मुख्यरूप से प्रधानाध्यापक डॉ. प्रमोद कुमार सिंह, मनीषा द्विवेदी, कीर्ति गुप्ता, मुकेश कुमार, हरिश्चंद्र व अटल बिहारी उपाध्याय आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
Post a Comment