24 C
en

जालसाजी का शिकार हुए युवा, डीएम से लगाई न्याय की गुहार


 बस्ती : नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी पीड़ितों ने जिला प्रशासन से न्याय की लगाई गुहार, बता दें कि बस्ती जिले में ठगी करने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें ड्रीमवर्ल्ड ग्रामीण महिला स्वास्थ्य मिशन के नाम से फर्जी फर्म बनाकर सुपरवाइजर की नियुक्ति करने का ऑनलाइन आवेदन निकालकर लोगों के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है। ओम प्रकाश शुक्ला, सर्वोत्तम मिश्रा, शुभम शुक्ला सहित तमाम लोगों ने  जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर ठगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।  पीड़ितों ने कहा है कि 15 अक्टूबर 2022 को ड्रीमवर्ल्ड ग्रामीण महिला स्वास्थ्य मिशन के तहत पेपर में विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। जिसमें सुपरवाइजर के पद पर नियुक्ति करते हुए ब्लॉक स्तर पर एक -एक ब्लॉक में 2 सुपरवाइजर की नियुक्ति करने के नाम पर ₹3000 लिया गया था। किंतु लगभग 6 महीने गुजरने के बाद भी अभी तक मानदेय के रूप में एक पाई नहीं दी गई। ऐसे में लगता है कि यह कंपनी जालसाजों की है इनके खिलाफ कार्यवाही करने की सख्त जरूरत है। ताकि उन्हें न्याय मिल सके, गौरतलब है कि फर्जी कंपनी का ऑफिस कोतवाली थाना इलाके के टोल प्लाजा के नजदीक बी आर सी कॉलोनी में स्थित है।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment