सम्मत में आग लगाने से तनाव,6 लोगों की हुई गिरफ्तारी
महमूद आलम
बृजमनगंज/महराजगंज
बृजमनगंज थाना अंतर्गत ग्राम बरगाहपुर टोला शिवनाथजोत में रविवार की सुबह मुस्लिम समुदाय की एक युवती ने होली के सम्मत में माचिस से आग लगा दी। क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 20 वर्षीय मरियम ने अपने घर के तखत और लकड़ियों को गांव के कुछ मनबढ़ युवकों द्वारा रात में चहारदीवारी पार कर सम्मत में रख दिय जिसको लेकर गुस्से में आंख बबूला हो गई गांव के बालकिशुन ने उसे उकसा दिया और उसे माचिस देकर सम्मत में आग लगवा दिया। जिससे सम्मत में रखी लकड़ियां जलने लगी। कुछ लोगों ने इसका वीडियो वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर प्रशासन और पुलिस ने पूरे गांव को छावनी बना कर जांच में लग गई। एसडीएम फरेंदा मदन मोहन वर्मा और सीओ फेरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र, थानाध्यक्ष बृजमनगंज संजय कुमार मिश्र भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर सलिप्त 2 महिला मरियम और कुलशुम समेत गयासुद्दीन, बालकिशुन, बदरे आलम व समसुद्दीन की गिरफ्तारी कर थाने लाकर पूछताछ कर विधिक कार्रवाई करते हुए गांव में किसी तरह का उपद्रव और तनाव ना हो पीएसी बल की तैनाती कर दी ।
थानाध्यक्ष संजय कुमार मिश्र ने बताया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पीएसी बल तैनात कर दी गई है और घटना में संलिप्त लोगों को न्यालय भेज दिया गया।
Post a Comment