फिनिक्स पब्लिक स्कूल गांधी नगर बस्ती में हर्षोल्लास के साथ बच्चों ने खेली होली
बस्ती: फिनिक्स पब्लिक स्कूल गांधी नगर बस्ती में आज होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अलग-अलग तरह के रंगों एवं पिचकारी का उपयोग करते हुए एक दूसरे को होली की बधाई दी इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ विनायक जायसवाल ने होली के बारे में बच्चों को विस्तार पूर्वक बताते हुए बताया कि हैं।
हिरण्यकशिपु की बहन होलिका को वरदान प्राप्त था कि वह आग में भस्म नहीं हो सकती। हिरण्यकशिपु ने आदेश दिया कि होलिका प्रह्लाद को गोद में लेकर आग में बैठे। आग में बैठने पर होलिका तो जल गई, पर प्रह्लाद बच गया। ईश्वर भक्त प्रह्लाद की याद में इस दिन होली जलाई जाती है। इस अवसर पर एकेडमिक इंचार्ज निमित्त विशनानी ने बच्चों से सावधानी एवं सौहार्दपूर्ण होली मनाने का अनुरोध किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से डॉ जायसवाल, अंशुल विशनानी, प्रतिभा ,सरिता, पूनम, प्रियंका, मनीषा, दीपा, रूबी, दीपिका, गायत्री, नैंसी, सुषमा तथा अन्य अध्यापक भी सम्मिलित हुए।
Post a Comment