24 C
en

जीवीएम कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाई गई होली

बस्ती: जीवीएम कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाई बच्चों ने होली। सोमवार को विद्यालय में बच्चों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली खेले एक दूसरे को होली की बधाइयां दी इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक संतोष सिंह ने कहा कि होली ऐसा त्यौहार है जिसमें लोग एक दूसरे के गिले-शिकवे भुलाकर भूल जाता है होली का त्यौहार हमें क्या संदेश देता है कि हमें भी बुला कर आपसी भाईचारे के साथ रहना चाहिए विजयलक्ष्मी सिंह ने होली की सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहारों को एक दूसरे के साथ मिलकर बनाएं तो खुशियां और भी बढ़ जाती है। इस दौरान प्रबंधक सन्तोष सिंह ,प्रिंसिपल विजय लक्ष्मी सिंह ,जया, रुबीना,हिना, शिक्षकगण-राकेश ,राजेश, अनिल, वैष्णवी, अमन, अमित, श्रुति, अजय, मेराज़, रेनु, नेहा, नमरा, निगहत, ममता, पूजा, अनीता, रीता, सीता, वन्दना, मीनाक्षी मौजूद रहे।



 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment