24 C
en

बड़ौदा यूपी बैंक ने कार्यशाला का किया आयोजन

 रिपोर्ट _गुलाब शर्मा 




बिंद्राबाज़ार।बड़ौदा यूपी बैंक  की शाखा बिंद्रा बाजार द्वारा रानीपुर रजमो  मां अगवानी के प्रांगण में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक , प्रबंधक और आए हुए विभिन्न अधिकारियों 

बैंकिंग अधिकारियों द्वारा क्षेत्र से आए हुए विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों को बैंकिंग से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई जिसमें नए बचत खाते खोले जाते हैं और उनसे होने वाले विभिन्न लाभो को बताया और इससे संबंधित विभिन्न योजनाओं को भी बताया ।

जिसमें प्रमुख रूप से अटल पेंशन योजना 

कम से कम निवेश में बुढ़ापे में अधिक से अधिक लाभ मिलता है जिसमें 18 से 40 उम्र सीमा है ।

योगदान के आधार पर ₹1000 से लेकर ₹5000 तक निश्चित पेंशन के बारे में जानकारी दी गई ,जब इस योजना में सम्मिलित व्यक्ति 60 वर्ष का हो जाता है तो उसके खाते में ₹1000 से लेकर ₹5000 तक का पेंशन आने लगता है यदि ₹5000 का पेंशन प्राप्त करता है तो उसकी मृत्यु पर ₹8.5 लाख  का उसके नामित व्यक्ति को प्राप्त होगा ।

इसमें दूसरी योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जिसमें वार्षिक प्रीमियम ₹20 में ₹2 लाख का दुर्घटना बीमा प्राप्त होता है जिसमें समस्त बचत बैंक खाता धारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष जिसमें बीमा में दुर्घटना जनित स्थाई विकलांगता भी शामिल है यह बीमा अवधि वार्षिक है जो 1 जून से 31 मई तक होती है 

इसी क्रम में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना है जिसमें वार्षिक प्रीमियम ₹336 में ₹2 लाख  का जीवन बीमा समस्त बचत बैंक खाता धारकों के लिए जिनकी आयु 18 से 50 वर्ष है इसमें धारक के परिवार को यह राशि प्राप्त होती है इस बीमा की अवधि वार्षिक 1 जून से 31 मई है।

जिसमें सावधि जमा ,विभिन्न प्रकार की योजनाओं से विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई

कार्यक्रम में क्षेत्र के विभिन्न  अधिकारियों के अलावा 

कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक  चंद्रशेखर सिंह,  प्रबन्धक मोहम्मद कामयाब  अंसारी ,विजय यादव  मार्केटिंग ,अच्छेलाल, बैंक मित्र गुलाब चंद शर्मा के साथ क्षेत्र के ग्राम प्रधान मान सिंह आकाश मिश्रा, मनीष कुमार श्रीवास्तव, प्रमोद सोनी ,पलक धारी यादव ,रामचंद्र सरोज ,फूलचंद यादव, राजेंद्र प्रसाद ,प्रदीप कुमार गुप्ता, सुभाष गुप्ता ,नितिन गुप्ता ,धर्मेंद्र कुमार गुप्ता ,ज्ञान प्रकाश सिंह, रामावत सोनकर ,अशोक सरोज ,शंकर यादव ,दीपक भारती, जयप्रकाश मिश्र ,चंद्र भूषण मिश्र , अशोक मद्धेशिया ,सुरेश, नायक प्रसाद, सुग्रीव शर्मा, प्यारेलाल, आदि

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment