24 C
en

यहां पर आकर्षण का केंद्र बना बकरों का जोड़ा ,जानिए वजह

 यहां पर आकर्षण का केंद्र बना बकरों का जोड़ा 




दोनों कानों पर अरबी में लिखा अल्लाह मुहम्मद, तस्वीर हुई वायरल


बहराइच



बहराइच जिले के मिहीपुरवा विकासखंड के कारीकोट ग्राम पंचायत के मजरा राजाराम ताला में अद्भुत बकरों का जोड़ा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बकरे के कान के दोनों छोर पर अरबी में अल्लाह मुहम्मद लिखा हुआ है सोशल मीडिया पर इन बकरों की तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है बकरों के कानों पर अल्लाह मुहम्मद लिखा है


इसके साथ-साथ बकरीद का त्यौहार नजदीक होने के कारण मुस्लिम समाज के लोग इन बकरों की मुंह मांगी कीमत देने को तैयार हैं बकरों की मालकिन सीमा ने बताया दोनों बकरे लगभग 3 माह के थे घर के बाहर घूमते समय रहते गुजर रहे मुस्लिम समाज के युवक की नजर उन पर पड़ी तो उन्होंने कान पकड़ कर देखा और बताया दोनों बकरों के कान के दोनों छोर पर अल्लाह मुहम्मद लिखा हुआ है उन्होंने उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया था जब बकरे बड़े होने लगे तो उनके कानों पर लिखा अल्लाह मुहम्मद और स्पष्ट दिखाई देने लगा बाद में उन्होंने कई मुस्लिम धर्म के जानकारों को बुलाकर इसकी हकीकत जानी तो बकरों के कानों पर अल्लाह मुहम्मद लिखा देख लोग दंग रह गए सीमा ने बताया शुरू से इन बकरों की कीमत 1500 की लग रही थी लेकिन अब इनकी कीमत तेजी के साथ ₹25000 के आसपास पहुंच गई है जबकि इनका वजन 40 से 45 किलोग्राम है

 सीमा का कहना है हो सकता है ऊपर वाले ने उनकी आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए इन बकरों को भेज दिया है इन बकरों को देखने काफी संख्या में ग्रामीण भी पहुंच रहे हैं

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment