24 C
en

जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार

 रिपोर्ट _शैलेंद्र शर्मा 



 मंडलीय जिला चिकित्सालय में शनिवार को सुबह 8:00 से 10:00 तक स्वास्थ्य कर्मियों ने 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया। अस्पताल के बाहर लामबंद होकर नारेबाजी की और शासन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महासंघ के आवाहन पर स्वास्थ्य कर्मियों ने कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया। इस दौरान आरोप लगाया गया कि सरकार प्रदेश में विभिन्न जिलों में जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कॉलेज बना रही है और यहां पर तैनात फार्मासिस्ट व स्वास्थ्य कर्मियों को कार्य मुक्त कराया जा रहा है। उनको नई तैनाती नहीं दी जा रही है। बैठा कर रखा गया जबकि ठेका सिस्टम पर वहां भर्ती की जा रही है। सरकार की स्थानांतरण नीति भी सही नहीं है। इसमें दंपति, विकलांग नीति और संघ के पदाधिकारी की नीति का पालन नहीं किया जा रहा है। चेतावनी दी गई कि अभी 2 घंटे का बहिष्कार है बाद में पूर्ण बहिष्कार किया जाएगा। इस दौरान डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के मंत्री देव मौर्य, उपाध्यक्ष अनिल चौधरी कोषाध्यक्ष रामानंद यादव, एकसे संघ के जिलाध्यक्ष सत्य प्रकाश सिंह, जिला मंत्री जयप्रकाश चौधरी, नर्सेज संघ के जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव समेत अन्य पदाधिकारी गण व कर्मचारी गण मौजूद रहे।



Older Posts
Newer Posts

Post a Comment