नेपाल देश में अंतर्राष्ट्रीय मंच से हुआ पुस्तक "द जंगल वाइस: बंद आंख़े" के कवर पेज का विमोचन
नेपाल देश में अंतर्राष्ट्रीय मंच से हुआ पुस्तक "द जंगल वाइस: बंद आंख़े" के कवर पेज का विमोचन
पर्यावरण संरक्षण हेतु जंगल से जुड़े मुद्दों पर बहुत कुछ कहने आ रही है पुस्तक "द जंगल वाइस:बंद आंखे"।
विश्व प्रसिद्ध साहित्यकारो ने दिया "द जंगल वाइस: बंद आंखे" पुस्तक को समर्थन।
बहराइच - जनपद बहराइच के मिहींपुरवा निवासी शिक्षक एंव स्वतंत्र पत्रकार मामून रशीद की ओर से लिखी गयी पुस्तक "द जंगल वाइस:बंद आंखे" को अभी से आपार समर्थन मिल रहा है।
मंगलवार को नेपाल में आयोजित दो दिवसीय विश्व प्रतिभा अंतर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह के समापन के अवसर पर अवैध कटान रोकथाम एंव मानव वन्यजीव संघर्ष विराम हेतु लिखी गयी पुस्तक द जंगल वाइस : बंद आंखे के कवर पेज का लोकार्पण विश्व प्रसिद्ध साहित्यकारो के हाथो किया गया।
नेपाल में आयोजित इस अंतर्राष्ट्रीय समारोह में कवर पेज का मंच से लोकार्पण के पश्चात पर्यावरण मुहिम को समर्थन देते हुये विश्व के कई वरिष्ठ साहित्यकारो ने पुस्तक के समर्थन में आकर लेखक को शुभकामनाएं भी दी।
पुस्तक के लेखक मामून रशीद शिक्षक एंव स्वतंत्र पत्रकार हैं तथा पिछले कई वर्षों से अनवरत पर्यावरण संरक्षण पर कार्य कर रहे। लेखक ने बताया कि उनकी यह पुस्तक वन एंव वन्यजीवो के संरक्षण में सहायक सिद्ध होगी तथा जंगल समीप रह रहे ग्रामीणो के वास्तविक जीवन को पाठको के सामने लाकर मानव और जंगल के जीवो के बीच होने वाले संघर्ष को रोकने में मददगार साबित होगी। यह पुस्तक बहुत जल्द पाठको के सामने आ जायेगी। उन्होने बताया कि लोकार्पण के दौरान भारत चीन नेपाल तिब्बत जापान मोरिशस अमेरिका एंव अरब समेत कई देशों के साहित्यकार प्रत्यक्ष एंव अप्रत्यक्ष रुप से समारोह में मौजूद रहे।
Post a Comment