24 C
en

हौसलों की उड़ान: बेटी ने पास की जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा




भविष्य में सिविल सर्विसेज की तैयारी करना चाहती है नन्ही दिव्यांशी




सुजौली/बहराइच




सुजौली क्षेत्र के जंगल किनारे बसे रमपुरवा ग्राम में रहने वाले अमित कुमार की बेटी दिव्यांशी राव सिंह का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय मे कक्षा 6 के लिए हुआ है। दिब्यांशी ने अपने माता पिता के साथ क्षेत्र का नाम रोशन किया


इस दौरान दिव्यांशी राव सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिला पाया है दिव्यांशी राव सिंह अपने गांव में ही उच्च प्राथमिक विद्यालय रमपुरवा में पढ़ती हैं और गांव पर रहकर ही सारी तैयारी भी की थी 

इस दौरान दिव्यांशी ने बताया कि वह प्रतिदिन 7 से 8 घंटे तक पढ़ाई करती थी इसके साथ साथ उसने बताया भविष्य में वह सिविल सर्विसेज की तैयारी भी करना चाहती हैं इसके साथ साथ दिव्यांशी ने बताया कि उसकी सफलता में माता पिता और बाबा दादी के साथ साथ विद्यालय के अध्यापकों का भी बड़ा हाथ है



वहीं दिव्यांशी के पिता अमित कुमार ने बताया कि बहराइच जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर होने के चलते यह क्षेत्र शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा है इन सबके बावजूद दिव्यांशी ने कड़ी मेहनत कर सफलता पाई है


वही दिव्यांशी के चयन से पिता अमित कुमार ने बताया कि क्षेत्र में खुशी का माहौल है लोग उनको फोन कर शुभकामनाएं दे रहे है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment