खिरियाबाग व अंडिका बाग के आन्दोलनरत किसानो का प्रतिनिधि सांसद संगीता आजाद से मिला, संसद के मानसून सत्र में किसानो की समस्यो को उठाने की मांग की
रिर्पाेट-शैलेन्द्र शर्मा
आजमगढ़ के खिरियाबाग व अंडिका बाग के आन्दोलनरत किसानो का प्रतिनिधि सांसद संगीता आजाद से मिला, संसद के मानसून सत्र में किसानो की समस्यो को उठाने की मांग की। बतादे कि खिरिया बाग और अंडिका बाग के किसानों का प्रतिनिधिमंडल किसान नेता विरेंद्र यादव और राजीव यादव के नेतृत्व में सांसद संगीता आजाद से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, किसान नेता विरेंद्र यादव और राजीव यादव ने बताया कि सांसद संगीता आजाद ने आश्वासन दिया है कि आगामी लोकसभा के मानसून सत्र में खिरिया बाग और पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के किनारे के किसानों के सवाल को सदन में उठाएंगीण् किसान नेताओं ने कहा कि हम अन्नदाता हैं और यह देश खेतोंए खलिहानोंए जवानोंए किसानों का देश हैण् किसानों की मांग है कि उनकी जमीनों को विकास परियोजनाओं के नाम पर न छीना जाएण् ग्रामसभा इस तरह की किसी भी परियोजना के लिए जमीन नहीं देगी।
Post a Comment