बलिया: सड़क पर खड़ा था यमराज, पलक झपकते ही घर मे मचा कोहराम
घर जा रहा था युवक रास्ते मे खड़ी थी मौत मामला -नरही मार्ग पर स्थित चितबड़ागांव पुल के पास का है जहां सड़क दुर्घटना में चितबड़ागांव कस्बा निवासी एक युवक की मौत हो गयी। आस-पास के लोगों ने घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, मृतक के घर कोहराम मचा है।
चितबडागांव कस्बे के वार्ड नंबर 4 मालवीय नगर निवासी अमित कुमार (32) पुत्र अशोक राम बुधवार की रात करीब 9 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। फेफना-नरही मार्ग पर स्थित चितबडागांव पुल के पास पहुंचे थे, तभी माल वाहक की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गये। उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाचा गया, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।
Post a Comment