24 C
en

लावारिस कुत्ते को बोरी में भरकर बनाया फुटबॉल, नाले में फेंका

 लावारिस कुत्ते को बोरी में भरकर बनाया फुटबॉल, नाले में फेंका 




महानगर के विज्ञानपुरी का मामला, वीडियो वायरल, संस्था ने दर्ज कराई प्राथमिकी

 


उत्तर प्रदेश 


लखनऊ शहर में बेजुबानों के साथ अमानवीयता की अक्सर घटनाएं सामने आती रहती हैं। ताजा मामला महानगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां एक लावारिस कुत्ते को पहले गलियों में दौड़ाया, इसके बाद प्लास्टिक की बोरी में भरकर हवा में घुमाया। अंधाधुंध लातें बरसाईं। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो बेजुबान को जिंदा ही नाले में फेंक दिया। भयभीत बेजुमान घंटों तक मदद को भौंकता रहा, पर किसी को तरस नहीं आया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर की ओर से आरोपी के खिलाफ महानगर कोतवाली में लिखित शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। 


सोसाइटी फॉर एनिमल वेलफेयर की अध्यक्षा शबा खान ने बताया कि वायरल वीडियो रविवार सुबह महानगर कोतवाली क्षेत्र के विज्ञानपुरी का सुबह करीब 10-11 बजे के बीच की है। वीडियो में स्थानीय निवासी इंदर नामक युवक द्वारा एक स्ट्रीट डॉग को बुरी तरह दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। इसके बाद बोरी में भरकर हवा में उछालकर पटका गया। कई लातें भी मारीं। इसके बाद आरोपी ने घायल कुत्ते को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया। शबा खान ने बताया कि उन्होंने मामले में स्थानीय पुलिस चौकी में लिखित शिकायत देकर अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है। गंभीर रूप से घायल कुत्ते का इलाज कर शेल्टर होम भिजवाया।


शबा खान ने बताया कि वीडियो के संज्ञान में आते ही सोसाइटी के सदस्यों ने मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल कुत्ते को रेस्क्यू करते हुए पशु चिकित्सालय पहुंचाया और इलाज कराने के बाद चिनहट स्थित स्ट्रीट डॉग शेल्टर होम में रखवाया। 



पूर्व में भी 6 पिल्लों की हत्या कर चुका है नशेड़ी

शबा खान ने बताया कि इंदर नशे का आदी है और नशे की हालत में कुत्तों के भौंकने पर वह उनपर हमलावर हो जाता है। इससे पूर्व भी आरोपी क्षेत्र में 06 मासूम पिल्लों को इसी प्रकार बोरी में भरकर जमीन पर पटक-पटक कर व पीट-पीटकर मौत के घाट उतार चुका है। 


वायरल वीडियो से मामला संज्ञान में आया है। लिखित शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। वीडियो के आधार पर आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है। 

-प्रशांत मिश्र, प्रभारी निरीक्षक, महानगर कोतवाली

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment