24 C
en

35 वर्षीय युवक का शव गाँव के पश्चिम सिवान में आम के पेड़ से लटकता मिला


 कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: कलवारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भंगुरा में गांव के पश्चिम सिवान के तलरिया बाग में आम के पेड़ पर साड़ी के सहारे पैंतीस वर्षीय युवक का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे थाना अध्यक्ष कलवारी ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


      बृहस्पतिवार को कल स्थानीय थाना क्षेत्र के भंगुरा गांव निवासी पैंतीस वर्षीय दिलीप कुमार गौतम ने गांव के पश्चिम सिवान के तलरिया बाग में आम के पेड़ से साड़ी के फंदे के सहारे शव लटकता मिला। सूचना पर पहुंचे कलवारी थाना अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने शव को पेड़ से उतरवाकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 


     पिता रामकरन ने बताया की कुछ दिन पहले दिलीप ने समूह से मकान बनवाने के लिए दो तीन समूहों से लगभग चार लाख रुपया उधार लिया था। जब क़िस्त नही जमा कर पाया तो रोजी रोटी के लिए दिल्ली कमाने चला गया था। अभी चार दिन पहले ही दिल्ली से वापस घर पहुंचा था तभी कर्जदारों से आजिज़ आकर पत्नी रीना देवी अपने मायके चली गई। समूह के सदस्यों ने उसके घर सुबह शाम पहुंच कर पैसे की मांग करते थे कि तुमने जो पैसा समूह से लिया है उसे ब्याज सहित वापस कर दो अन्यथा सही नही होगा। दो दिन पहले समूह के कुछ सदस्य उसके घर पहुंचकर उसका गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर उसके घर में घुसकर जबरन उठा ले गए

 पिता ने बताया की बुधवार को करीब दस बजे भोजन करके समूह की बैठक में शामिल होने गया था लेकिन जब देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। परिजनों को आशंका था कि वह अपने ससुराल पत्नी के पास चला गया होगा लेकिन बृहस्पतिवार को भोर में गांव के कुछ लड़के शौच के लिए गांव के पश्चिम सिवान में बगीचे के पास पहुंचे तो पेड़ के पास शव लटकता देख डर कर शोर मचाते हुए गांव की तरफ भागे। गांव के करीब पहुंच कर गांव के कुछ लोगो को आप बीती बताई। वही गांव के लोग बच्चो की बात सुनकर जब बगीचे में पहुंचकर नजारा देखा तो पाव तले की जमीन खिसक गई। ऐसी  दर्दनाक घटना होने से दो मासूमों के सर से पिता का साया उठ गया। बड़ा बेटा प्रिंस बारह वर्ष का है जो कक्षा छः का छात्र है दूसरा बेटा प्रेम कुमार जो कक्षा दो में पढ़ता है दोनो के सिर से पिता का साया उठ गया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment