24 C
en

Ballia News: जेएनयू के छात्र नेता प्रदीप गोंड को आगसा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया

जेएनयू  के छात्र नेता प्रदीप गोंड को आगसा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया...

ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन(आगसा) की बैठक में हर्षध्वनि के साथ बलिया  परिखरा निवासी दिल्ली जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) स्नातकोत्तर के छात्र प्रदीप कुमार गोंड को आल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आगसा) का दिल्ली प्रदेश इकाई अध्यक्ष नियुक्त किया गया तत्पश्चात "वर्तमान परिवेश में छात्र और राजनीत" विषयक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय प्रवर्तन आगसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज शाह और संरक्षक अरविन्द गोंडवाना ने संयुक्त रूप से किया! मुख्य वक्ता के बतौर नवनियुक्त आगसा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष जेएनयू के छात्र नेता प्रदीप कुमार गोंड ने सम्म्बोधित करते हुये कहा कि देश का भविष्य आज के युवा पीढ़ी के हाथों में हैं। छात्र नौजवानों को अपने विद्यालयीय पाठ्य पुस्तकों का अध्ययन करने के साथ-साथ वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था का भी अध्यन करना अति आवश्यक हैं तथा समाज में अपने आवश्यक कर्तव्य व नैतिक दयित्वओ का निर्वहन करते हुये समाज में भारतीय संविधान व लोकतंत्र के प्रति आस्था/ जनचेतना का जागरण किया जाना चाहिए तभी देश कि आजादी में अपने प्राणों कि आहुति देने वाले तिलका मांझी, राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह,अमार माटी- अमार राज का नारा देकर उलगुलान का ऐलान करने वाले महान आदिवासी  क्रांतिवीर  विरसा मुंडा से आज कि युवा पीढ़ी को प्रेणना लेने कि आवश्यकता हैं। आगसा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप गोंड ने बड़ा ही चिंता व खेद जताते हुये कहा कि मणिपुर के  वर्तमान महामहिम राज्यपाल से लगायत  देश कि महामहिम राष्ट्रपति तक के शिखर पर आदिवासी महिला के पहुंचने के बावजूद भी देश के आदिवासी महिलाओं का उत्पीड़न चरम पर हैं। मणिपुर, छतीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में आये दिन आदिवासी उत्पीड़न अत्याचार घटनाओं में लगातार वृधि होती ही जा रहीं हैं। ऐसी स्थिति में देश के समस्त आदिवासी मूलनिवासी समुदाय को दोस्ताना भाईचारा एकता कायम कर आदिवासियो के आस्तित्व कि रक्षा के लिये संगठित संघर्ष करने कि आवश्यकता हैं तथा जल, जंगल, जमीन पर हो आदिवासियों का प्राकृतिक अधिकार। गोंडवाना हमारी माटी- हमारा देश के उलगुलान के नारे को ऑल गोंडवाना स्टूडेंट्स एसोसिएशन आगसा राष्ट्रीय स्तर पर बुलंद करने का काम करेगी। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुमेर गोंड , संजय गोंड , सुरेश शाह , मनोज शाह , अरविन्द गोंडवाना , विजय गोंड, अनिल गोंड , प्रदुमन गोंड, प्रदीप गोंड, राम आशीष गोंड , रमायन गोंड , राजेश गोंड , सत्येन्द्र गोंड , शेषनाग गोंड , कमलेश गोंड, पवन गोंड रहे!
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment