Ballia News: नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाला प्रिंस गिरफ्तार
थाना खेजुरी जनपद बलिया पुलिस द्वारा नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार।
एसपी बलिया एस. आनन्द द्वारा चलाये जा रहे वांछित अभियुक्तों पीड़िता/अपहृता के धर पकड़/बरामदगी के सघन अभियान के तहत एएसपी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय सिकन्दरपुर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांकः 16.08.2023 को थाना खेजुरी के उ0नि0 ओमप्रकाश पाण्डेय द्वारा हमराही फोर्स के साथ में मुखबिर से प्राप्त पूर्व सूचना के आधार पर थाना खेजुरी, जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0स0 117/2023 धारा 354/354क/323/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त प्रिंस सिंह उर्फ रवि उर्फ राहुल पुत्र प्रेम प्रकाश सिंह उर्फ लड्डू निवासी खड़सरा थाना खेजुरी जनपद बलिया* उम्र 20 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बंध में थाना स्थानीय पर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*पंजीकृत मुकदमा-*
1. मु0अ0स0 117/2023 धारा 354/354क/323/504/506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट थाना खेजुरी बलिया ।
*गिरफ्तारी करने वाली टीम-*
1. उ0नि0 श्री ओमप्रकाश पाण्डेय थाना खेजुरी, बलिया
2. का0 प्रेमचन्द यादव थाना खेजुरी, बलिया
Post a Comment