समन्वित कीट एवं रोग प्रबंधन के आवश्यक उपकरण एवं उनके परिमाप का कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ
समन्वित कीट एवं रोग प्रबंधन के आवश्यक उपकरण एवं उनके परिमाप का कृषक प्रशिक्षण प्रारंभ
बहराइच।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के अंतर्गत संचालित कृषि विज्ञान केंद्र बहराइच प्रथम के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा. के. एम. सिंह के दिशानिर्देशन में चार दिवसीय कार्यकारी प्रशिक्षण विषय समन्वित कीट एवं रोग प्रबंधन के आवश्यक उपकरण एवं उनके परिमाप का प्रारम्भ हुआ। केंद्र के फसल सुरक्षा वैज्ञानिक डा. पी. के. सिंह ने बताया कि समन्वित कीट एवं रोगों से बचाव के लिए भौतिक, सांस्कृतिक, यांत्रिक, आनुवंशिक, नियामक करवाई, रासायनिक विधि और कुछ बायोकंट्रोल एजेंट्स का प्रयोग करके फसलों को रोगों एवं कीटो से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर केंद्र के वैज्ञानिक डा. पी. के. सिंह (उद्यान), डा. नीरज सिंह, डा. अरुण राजभर, डा. नन्दन सिंह, सुनील कुमार मौजूद रहे।
Post a Comment