मुख्य सड़क पर भारी जलजमाव, ग्रामीणों ने किया सड़क के उच्चीकरण की मांग
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: विकास खण्ड कुदरहा के चरकैला गोसैसीपुर मार्ग पर चरकैला बाजार में राहगीर भीषण जलजमाव का दंश झेल रहे है। एक साल पहले सड़क का निर्माण कराया गया था लेकिन दोनों पटरी ऊंची होने के कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों ने मांग किया कि है कि मार्ग को उच्चीकृत कराते हुए अविलम्ब सड़क पर जमा पानी निकालने की व्यवस्था कराई जाय।
पिछले कई साल से चरकैला बाजार के लोगों के लिए बरसात के दिनों में मुख्य सड़क पर जल जमाव के कारण जल जनित रोग के खौफ के साथ-साथ बाढ़ जैसे हालात से सभी जूझते हैं। कस्बा वासियों के घर के सामने मुख्य सड़क तालाब बन चुकी है। इस मार्ग से गोसैसीपुर, गंगापुर, महुआपार कला जाने वाली पक्की सड़क पर करीब 15 दिन से मार्ग पर भारी जलजमाव बना हुआ है। हल्की बारिश होने पर भी यहां घुटने भर पानी जमा हो जाता है। बीते दिनों हुई बारिश के कारण सड़क तालाब बन चुकी है। जलजमाव की समस्या को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से शिकायत किया गया। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। पूर्व में सड़क पर जलजमाव को लेकर कई बार प्रदर्शन हो चुका है।
क्षेत्र के राम लुटावन पाण्डेय, कैश मोहम्मद, परशुराम यादव, कृष्ण कुमार राजभर, सन्तराम शर्मा, राघवराम यादव, प्रेम प्रकाश चौधरी, श्याम नारायण पाण्डेय, शमशेर हसन, निजाम, अजय कुमार अग्रहरी, हियात मोहम्मद, इश्तियाक अहमद, आशिया खातून, जमीरूल हसन, मोहम्मद आसिम, फरहान खान, शादाब व नावेद सहित तमाम लोगों ने मांग किया है कि इस समस्या से जल्द निजात दिलाया जाए।
Post a Comment