सड़क गड्ढों में तब्दील,आवागमन मुश्किल
कुदरहा,बस्ती अज़मत अली: विकास खण्ड कुदरहा के पाऊँ से चरकैला मार्ग का बरसात के दिनों में बुरा हाल है। सबसे खराब स्थित पाऊँ से लेकर डेल्हवा मीनू पुरवा के बीच मे है। दो किलोमीटर सड़क पर इतने गडढे और जलजमाव हो गया है कि पता ही नहीं चलता कि गडढे मे सड़क है या सड़क मे गड्ढा है। सड़क में गड्ढा होने के कारण आए दिन मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो जाते हैं। राहगीरों का कहना है कि गड्ढों के कारण साइकिल, मोटर साइकिल का पंचर होना आम बात है। चरकैला क्षेत्र के डेल्हवा गोसईसीपुर गंगापुर सहित दर्जनों गांव के लोगों का मुख्य मार्ग होने के कारण यहाँ के लोगों मे खासा आक्रोश व्याप्त है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह सड़क का निर्माण वर्ष 2000 में लोक निर्माण विभाग से हुआ था। काफी हो-हल्ला के बीच इस सड़क का दो बार मरम्मत कराया गया था। लेकिन सड़क में गड्ढा पड़ जाने के कारण आवागमन में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय कुलभूषण द्विवेदी, कृष्ण नारायण द्विवेदी, रवि पाण्डेय, राम बुझारत मोदी, रामकुमार वर्मा, शोहरत मोदी, कतारू मोदी सहित दर्जनों लोगो ने सड़क को उच्चीकृत कराते हुए पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की है।
इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता महेश वर्मा ने बताया कि इस सड़क को कार्ययोजना में भेजा गया है। स्वीकृति होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा।
Post a Comment