24 C
en

कुछ ही महीने पहले निर्माण हुई सड़क पर होने लगे जानलेवा गड्ढे,जंगल गुलरिहा से मदनिया जाने वाले मार्ग का मामला

 कुछ ही महीने पहले निर्माण हुई सड़क पर होने लगे जानलेवा गड्ढे




ग्रामीणों ने पहले भी की थी मानक विहीन निर्माण की शिकायत



3 महीने पहले ही हुआ था सड़क निर्माण कार्य



मदनिया गांव से जंगल गुलरिहा जाने वाले सड़क मार्ग का मामला



बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत मदनिया गांव से जंगल गुलरिहा की तरफ जाने वाले प्रधानमंत्री सड़क मार्ग का निर्माण अभी कुछ  कुछ महीने पहले ही हुआ था

इसके निर्माण के समय ही ग्रामीणों ने मानक भी निर्माण की शिकायत भी की थी इन सबके बावजूद  ठेकेदारों ने खाना पूर्ति कर सड़क बना दी थी

लेकिन 3 महीने में ही सड़क पर जानलेवा गड्ढे उत्पन्न हो गए हैं सड़क मार्ग पर ही गुरुखेत के पास सड़क मार्ग पर एक जानलेवा गड्ढा है जो की 2 फुट के आसपास गहरा भी है जिस पर कई मोटरसाइकिल सवार घायल भी हो चुके हैं जानलेवा गड्ढे होने की वजह राहगीर परेशान है


वहीं कई जगहों पर सड़क मार्ग से पक्का निर्माण उजड़ने भी लगा है


वही ग्रामीणों ने मानक विहीन सड़क निर्माण के शिकायत के साथ-साथ ठेकेदारों के द्वारा सड़क के मरम्मत करवाने की मांग भी की है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment