खंड विकास कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
खंड विकास कार्यालय परिसर स्थित शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मिहींपुरवा(बहराइच)- मिहींपुरवा विकासखंड कार्यालय परिसर में स्थापित शहीद स्मारक स्तंभ पर शनिवार को मध्यान्ह शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अमर शहीदों को नमन वंदन किया गया। शनिवार को दोपहर खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह एवं एडीओ पंचायत नरेश चंद्र श्रीवास्तव, विकास अधिकारी शाहिद अली, इरशाद अहमद, मनीष चौधरी, राहुल शशांक, शैलेश सिंह सहित गणमान्य नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद उत्तराधिकारी संस्था के राम तपेश्वर सिंह आदि उपस्थित लोगों द्वारा मिहींपुरवा के शहीद स्मारक स्तंभ पर अंकित क्षेत्र के सभी 10 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अजीत कुमार सिंह ने उपस्थित जनसमूह के साथ राष्ट्र गान किया। श्रद्धांजलि सभा में आए हुए सभी लोगों के साथ खंड विकास अधिकारी द्वारा शहीद स्मारक स्तंभ पर अंकित संविधान के प्रमुख अंशों को दोहराया गया और शहीदों के सम्मान में जयकारे लगाए गए। कार्यक्रम के समापन पर पश्चात खंड विकास अधिकारी अजीत प्रताप सिंह द्वारा सभी ग्राम विकास अधिकारियों को अपने अपने ग्राम सभाओं में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने हेतु 11000 तिरंगा झंडा वितरित किया गया । इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अजीत प्रताप सिंह, एडीओ पंचायत नरेश चंद्र श्रीवास्तव, ग्राम विकास अधिकारी इरशाद अली,शाहिद अली,मनीष चौधरी, शैलेश सिंह, बड़े बाबू नागेंद्र त्रिपाठी, ग्राम प्रधान रमेश सिंह मौर्य, नरेंद्र सिंह प्रधान मंझाव, संजय वर्मा,आनंद चौधरी, प्रधान प्रतिनिधि संतोष लालबोझा समेत कई ग्राम प्रधान एवं पत्रकार हरगोविंद पाण्डेय, योगेन्द्र मौर्य, दुर्गेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार मौर्य, रामा दल यादव, शरद वर्मा महेंद्र सहित अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
Post a Comment