24 C
en

Ballia News: पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल के साथ चोर को किया गिरफ्तार


भीमपुरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा चोरी की 01 मोटर साईकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

मुखबीरी सुचना के आधार पर अभियुक्त (1) अचलदेव यादव पुत्र तेरसी यादव सा0 रामापट्टी थाना भीमपुरा बलिया को चोरी की हुयी मोटर सायकिल के साथ बहद ग्राम मिशन मोड़ वहद ग्राम बाहरपुर के पास से हिरासत पुलिस में लिया गया। जिनके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल 1. वाहन संख्या नम्बर UP54AE 6532 हिरो स्पेलंडर प्लस काले रंग जिसकों 3-4 महीने पूर्व गाजीपुर से चोरी किया गया था जिसकी बरामदगी की गयी । अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 164/2023 धारा 41/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्त को चालान न्यायालय कर जेल भेज दिया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment