24 C
en

Basti News: आल्हा सम्राट गायक फौजदार सिंह ने बांधा समा


अजमत अली
बस्ती: ब्लाक मुख्यालय कुदरहा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आल्हा गायन कार्यक्रम का आयोजन हुआ।शुभारंभ मंदिर के महंत संतराम दास महाराज ने विधि विधान से पूजा-अर्चना कर किया। आल्हा गायक फौजदार सिंह को ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे,महंत संत रामदास ने फूल माला पहनाकर और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।


जौनपुर के प्रख्यात आल्हा सम्राट गायक फौजदार सिंह ने सरस्वती वंदना कर नैनागढ़ की लड़ाई का वर्णन किया। आल्हा गायक ने मांडव गढ़ की लड़ाई, आल्हा रुदल, इंदल हरण व पलख बुखारा की लड़ाई की कहानी सुनाई। मंच पर राजपूताना भेष धारण किए हाथ में तलवार लिए आल्हा गायक पहुंचे तो पंडाल में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाते हुए स्वागत किया। उसके बाद आल्हा गायक ने नैनागढ़ की लड़ाई का वर्णन किया ।महंथ पाल, अमर बहादुर सिंह, रामफेर सिंह,ओमप्रकाश सिंह, शाहिद सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment