24 C
en

Bahraich news : गायघाट के नयापुरवा में आयोजित हुआ देवी जागरण कार्यक्रम,दुर्गा पंडाल में भजन संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 गायघाट के नयापुरवा में आयोजित हुआ देवी जागरण कार्यक्रम




दुर्गा पंडाल में भजन संध्या कार्यक्रम का हुआ आयोजन




माता रानी के भजन में रात भर सराबोर हुए भक्त



मुंबई अयोध्या व सीतापुर के भजन गायको ने प्रस्तुत किए भजन




भजन गायको की मनमोहक प्रस्तुति से आनंदित हो उठे श्रद्धालु




मोतीपुर बहराइच। थाना मोतीपुर के अंतर्गत नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग पर स्थित गायघाट के नयापुर्वा में जय मां वैष्णो दुर्गा पूजा समिति के द्वारा स्थापित दुर्गा पंडाल में देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुंबई की गायिका तुषा पांड्या , अयोध्या के गायक गौरव बिट्टू राजा व सीतापुर के गायक शिवांश पंडित ने पूरी रात माता रानी के भक्ति भजन से भक्तों को सराबोर किया। भक्ति भजन कार्यक्रम सुनने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी रही । कार्यक्रम के समापन पर समिति की ओर से गायक कलाकारों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष विष्णु साहू, उपाध्यक्ष गोलू वर्मा ,प्रवक्ता भोलू वर्मा, कोषाध्यक्ष ननकऊ साहू, मंत्री संतोष आर्या ,महामंत्री अशोक पोरवाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अमित कुमार, मुन्नालाल जायसवाल सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से थाना मोतीपुर पुलिस के जवान मुस्तैद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment