24 C
en

Ballia News: स्वच्छता ही सेवा है, 90 यू.पी.बटालियन एन.सी.सी

 

1 तारीख 1 घंटा कार्यक्रम के अन्तर्गत 90 उ०प्र० बटालियन एन०सी०सी० के कमान अधिकारी, कर्नल कृष्ण सिंह बघवार सेना मेडल के तत्वाधान में Cleaning of Public Park & Bus stand, No Plastic Use Rally, Painting Competition on Gandhi Jayanti, Swachhta Abhiyan कराया गया और रैली निकाली गयी। जिसमे कुल 250 कैडेट्स 04 ए०एन० ओ० एवं 08 पीआई स्टॉफ प्रतिभाग किये। इसमें अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कॉलेज के 80 कैडेट तथा ए०एन०ओ० ले० विरेन्द्र प्रताप सिंह, कृष्णा शिक्षा निकेतन नरही के 50 कैडेट एवं ए०एन०ओ० ले0 दीपक कुमार कुशवाहा, रामधारी सिंह डिग्री कॉलेज के 80 कैडेट एवं ए०एन०ओ० ले० शिवदत्त यादव एवं मुरली मनोहर टाउन डीग्री कॉलेज के 40 कैडेट्स एवं ए०एन०ओ० ले० अखिलेश प्रसाद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान में प्रतिभाग किये। रसड़ा में अमर शहीद भगत सिंह इण्टर कॉलेज से बस स्टैण्ड एवं रेलवे स्टेशन पर साफ सफाई एवं रैली निकाल कर जन जागरूक किया गया । 
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment