Ballia News: एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता
थाना बासडीह रोड जनपद व SOG बलिया की सयुक्त पुलिस टीम द्वारा चोरी की 04 अदद मोटर साईकिल के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार कब्जे से अवैध तमंचा मय जिन्दा कारतुस बरामद
बाबा बालखण्डी मंदिर मार्ग से 01 नफर अभियुक्त राजा कुमार गोंड पुत्र स्व0 रामभजन गोंड ग्राम मोहल्ला पकड़ीतर रतसड़ थाना गड़वार जनपद बलिया उम्र करीब 22 वर्ष को चोरी के वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के कब्जे से एक अदद कट्टा मय एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ तथा अभियुक्त के निशादेही पर नरायनपुर बघौता गाँव स्थित बंद पड़े ईट भट्टे से तीन अदद मो0सा0 बरामद किया गया । अभियुक्त पूछताछ पर बताया कि वह गैर जनपदो से गाड़ी चोरी करके लाता था तथा इसी बन्द पड़े ईट भट्टे पर रखकर नंबर प्लेट बदलकर कम दामों पर बेचकर प्राप्त पैसो से मौज व अयाशी करता था । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है।
Post a Comment