24 C
en

Ballia News: बड़ी जिद्दी निकली विक्की की पत्नी, इस जिद को हर किसी ने किया सलाम

बलिया: एक जिद्दी पत्नी का ऐसा जिद्द जिसे सुन कर आप को भी फक्र होगा साहब। यूं तो बहोत से लोग रक्तदान के प्रति जागरूक हो रहे है वही कुछ लोग रक्त दान करने से डर भी रहे है। लेकिन युवा समाजसेवी सागर सिंह के मित्र विक्की की पत्नी सैफा खान ने जिद्द कर के अपने पति विक्की से रक्तदान करने और किसी की मदद करने की जिद्द पर अड़ गई। फिर क्या था विक्की ने सागर भाई को फोन कर पत्नी के जिद्द के बारे में बताया कि मेरी पत्नी कई दिनों से जिद्द कर रही है की मुझे भी रक्तदान करना है, मुझे भी किसी के जीवन बचाने में मदद करनी है। सागर ने बताया कि चुकी मेरे पास सुबह में ही एक मरीज के लिए फोन आया था तो मैं इनसे आग्रह किया की चलिए आज ही रक्तदान हो जाए। विक्की जी के पत्नी के इस जिद्द को हर किसी ने सलाम किया।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment