24 C
en
Saturday, July 19, 2021

त्रिवेणी मानव उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन


बस्ती: राजेंद्रा हॉस्पिटल बस्ती में त्रिवेणी मानव उद्यमिता विकास संस्थान द्वारा संचालित नशा मुक्ति केंद्र के द्वारा आज दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को जनपद बस्ती के ब्लॉक साऊंघाट के मलिकपुरवा ग्राम में नशा उन्मूलन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय ग्राम वासियों को नशे से हो रही समस्याओं और शारीरिक व मानसिक वीक्षमताओं और इसकी रोकथाम और उपचार के बारे में के बारे में जानकारी दी गयी | 

 मनोविज्ञानी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि नशे की समस्या से किस प्रकार हम अपने लोगों और परिवार को बचा सकते हैं | परियोजना निदेशक श्रीमती शिल्पा यादव गोपियापार एवं संस्था प्रभारी सलोनी सिंह ने उपस्थित महिलाओं से महिला सशक्तिकरण की चर्चा करते हुये परिवार को नशे से बचा कर रखने में इनके योगदान के बारे में बताया कार्यक्रम में  शिल्पा यादव गोपियापार ने बताया कि नये उम्र में युवाओं में नशे के लतों की दिनचर्या या उनके व्यक्तितत्व में परिवर्तन दिखाई पड़ते ही सचेत हो जाइये विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्था के अध्यक्ष भारत भूषण श्रीवास्तव , मलिकपुरवा की क्षेत्र पंचायत सदस्य श्रीमती अनीता देवी एवं सुनील यादव गोपियापार निदेशक जिला सहकारी बैंक बस्ती, सुरेन्द्र यादव जिला महामंत्री कोटेदार संघ बस्ती, ओमकार चौधरी जिला अध्यक्ष सहकार भारती बस्ती अध्यापक धर्मेन्द्र, समाज सेवी शैलेन्द्र राना, सुभावती देवी किरन, शारदा, कलावती, अनिल कुमार, श्याम कुमार, धनराज, धर्मेन्द्र जी, शशिकला, फूला देवी आदि लोग उपस्थित रहे

Ballia News: मोदी की गारंटी: 2047 तक भारत बनेगा विकसित राष्ट्र
Ballia News: ई-खसरा पड़ताल एप्प का लान्चिग कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ
Bahraich news : बिल्ली ने घर में सो रहे बालक को नोंचकर किया घायल, हड़कंप

Post a Comment