Bahhraich news: पंजाब में फैक्ट्री में काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत परिवार जनों में मचा कोहराम
पंजाब में फैक्ट्री में काम करने गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
परिवार जनों में मचा कोहराम
बहराइच जिले के उर्रा बाजार निवासी एक युवक पंजाब में एक फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार को काम करते समय उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। फैक्ट्री मालिक द्वारा शव को घर भेजवाया गया है। समाचार लिखे जाने तक अभी शव घर नहीं पहुंचा है।
मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उर्रा बाजार निवासी मंजय मौर्य (30) पुत्र बालक राम मौर्य पंजाब में नौकरी करते थे। वह बटाला स्थित गत्ता फैक्ट्री में काम करता था। बुधवार शाम को फैक्ट्री में काम करते समय अचानक युवक गिर गया। कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई। साथ के अन्य लोगों ने इसकी जानकारी गांव पर परिवार के लोगों को दी। मृतक के भाई संजय कुमार मौर्य ने बताया कि काम करते समय हादसा हुआ है। चोट लगने से मौत की आशंका है। उन्होंने बताया कि भाई सितंबर में काम के लिए गया था। शव फैक्ट्री मालिक द्वारा गांव के लिए भेजा गया है। शव देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी
वही युवक की मौत से परिवार जनों का रो रो कर बुरा हाल है
Post a Comment