24 C
en

Bahraich news : भरथापुर गांव में फसलों को पहुंचा रहे नुकसान गैंडे एक हफ्ते से सरसों की फसल पर कहर बरपा रहे

 भरथापुर गांव में फसलों को पहुंचा रहे नुकसान गैंडे 


एक हफ्ते से सरसों की फसल पर कहर बरपा रहे 


बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत कतर्नियाघाट के ग्राम भरथापुर का गैंडो ने रुख कर लिया है एक सप्ताह से भरथापुर गांव में गेंडो का समूह कतर्नियाघाट रेंज से भरथापुर गांव में सरसों की फसलों पर कहर बरपा रहा है 

गांव की दूरी ने


पाल से कुछ ही किलोमीटर है खुला कॉरिडोर होने के चलते गेंडो के समूह आसानी से इधर से उधर आते जाते रहते हैं गुरुवार रात गांव निवासी बैजनाथ के सरसों के खेत में 2 गैंडे फेंसिंग तोड़कर घुस गए और सरसों की फसल को नुकसान पहुंचाया 

 गांव निवासी मुन्ना मौर्य ने बताया कि निरंतर गैंडे का समूह आने से किसान दहशत में है किसानों को अपनी फसल की चिंता सता रही है इससे पहले भी गैंडे बर्दिया गांव में भी अपना आतंक दिखा रहे थे जिसमें किसानों की काफी फसलों का नुकसान हुआ था

मामले पर वन क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार ने बताया की ग्रामीणों को सजग किया गया है, वनकर्मियो के द्वारा लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment