Bahraich news: मोतीपुर से बिछिया सड़क मार्ग पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ, राहगीरों में कुछ सहमें तो कुछ हुए रोमांचित, वायरल हुआ वीडियो
मोतीपुर से बिछिया सड़क मार्ग पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ, राहगीरों में कुछ सहमें तो कुछ हुए रोमांचित, वायरल हुआ वीडियो
बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत मिहीपुरवा-बिछिया मार्ग पर आज शुक्रवार दोपहर को जंगल से निकलकर अचानक तेंदुआ चहलकदमी करते हुए सड़क पर आ गया। तेंदुए को सड़क पर देखकर दोनों ओर से आवागमन कर रहे राहगीरों ने अपने वाहनों की रफ्तार धीमी कर ली। इस दौरान कई राहगीर रोमांचित हुए तो कई राहगीर तेंदुए को अपने नज़दीक देखकर सहम गए
कतर्निया घाट में सड़क पर चहलकदमी करता दिखा तेंदुआ, राहगीरों में कुछ सहमें तो कुछ हुए रोमांचित, वायरल हुआ वीडियो
आपको बता दें कि कतर्निया घाट संरक्षित वन क्षेत्र बाघ और तेंदुओं के लिए जाना जाता है। शुक्रवार को महीपुर बिछिया मार्ग पर सामान्य दिनों की तरह आवागमन हो रहा था
इसी दौरान सड़क पर तेंदुए को देखकर उन्होंने अपने वाहन की रफ्तार राहगीर ने धीमी कर दी। इस दौरान करीब 10 मिनट तक तेंदुआ सड़क पर चहलकदमी करता रहा जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर ली। तेंदुए के सड़क से हटने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली जिसके बाद पुनः आवागमन शुरू हो सका
Post a Comment