Bahraich news: सड़क के बड़े गड्ढे में पलटा ई रिक्शा बच्चों सहित पांच घायल
सड़क के बड़े गड्ढे में पलटा ई रिक्शा बच्चों सहित पांच घायल
मिहींपुरवा(बहराइच): नगर पंचायत मिहीपुरवा के रेलवे क्रॉसिंग से परवानी गोढ़ी आसाम रोड तक जिला पंचायत के सड़क पर हज टावर प्राथमिक विद्यालय के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से उसमें जल भराव होता है जिसकी वजह से आने जाने वालों को गड्ढे का एहसास नहीं हो पता है इसी कारण बृहस्पतिवार की शाम 3:00 बजे एक ई रिक्शा जिस पर बच्चे एवं महिलाएं सवार थी नाले में पलट गया जिससे बच्चों सहित पांच घायल हो गए पास के दुकानदारों ने दौड़कर नाले में डूब रहे बच्चों को बाहर निकाला तथा उसे इलाज के लिए प्राइवेट डॉक्टर के पास भेजा मालूम हो कि जिला पंचायत की सड़क पर सीसी रोड का निर्माण हुआ था जो सड़क शेष छूट गई थी जिसके साइड में नाला बना था नाला भी आधा अधूरा छोड़कर विभाग ठेकेदार लापता हो गया है घटनास्थल के आसपास के दुकानदारों ने बताया कि आए दिन इसमें बाइक सवार तथा ई रिक्शा पलटते हैं जिससे लोग घायल होते हैं परंतु जिम्मेदारों की नजर इस पर नहीं आ रही नाले में काफी जल भराव होता है जिसके कारण ये घटना घटती है ।
Post a Comment