Bahraich news: गन्ना की सहफसली फसल बनी आलू और मसूर गन्ने के साथ आलू मसूर पैदाकर आय बढा रहे किसान। आनन्द शुक्ला डीसीओ
गन्ना की सहफसली फसल बनी आलू और मसूर
गन्ने के साथ आलू मसूर पैदाकर आय बढा रहे किसान। आनन्द शुक्ला डीसीओ
मिहीपुरवा बहराइच मिहीपुरवा विकास खण्ड के ग्राम कठौतिया में भारत विकसित संकल्प यात्रा में बतौर नोडल अधिकारी के रूप में पंहुचे जिला गन्ना अधिकारी बहराइच आनन्द शुक्ला ने कार्यक्रम के उपरान्त क्षेत्र के भ्रमण पर गये और गन्ना विभाग के द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के संबंध में चलाये जा रहे सह फसली अभियान के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सेमरी घटही के किसान राधेश्याम पुत्र तुलसी के खेत में पंहुचकर गन्ने के साथ सह फसली आलू फसल की फसल को देखा जिसके बाद ग्राम पंचायत कठौतिया में कुलदीप सिंह पुत्र शेर सिंह के द्वारा शरद कालीन गन्ने के साथ सह फसली के रूप में बोई गई मसूर की फसल का खेत में जाकर निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी साझा किया तथा सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के संबंध में मौजूद किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि गन्ना में सह फसली फसल का उत्पादन कर किसान अधिक से अधिक लाभ अर्जित कर सकते हैं एक फसल के बराबर ही सह फसली फसल में खर्चा आता है जिससे किसानों को अधिक मुनाफा होता है इस विधि को सभी किसान भाई अपनाकर कम लागत से अधिक उत्पादन करते हुए अधिक पैसा कमा सकते हैं जिला गन्ना अधिकारी के साथ ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक पंकज श्रीवास्तव गन्ना प्रबंधक,श्याम किशोर त्रिपाठी गन्ना विकास अधिकारी के साथ राधेश्याम चुन्नू लाल कुलदीप सिंह आदि काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।
Post a Comment