24 C
en

Bahraich news : बालिका के पेट में घुस गई कैंची, डॉक्टरों ने आपरेशन कर निकाला

 Bahraich news : बालिका के पेट में घुस गई कैंची, डॉक्टरों ने आपरेशन कर निकाला


बहराइच


 श्रावस्ती जनपद निवासी एक बालिका शुक्रवार को खेलते समय जमीन पर गिर गई, इस दौरान वहां मौजूद कैंची उसके पेट में घुस गई। गंभीर हालत में बालिका को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर किया गया। यहां इमरजेंसी ओटी में आपरेशन कर कैंची बाहर निकाला गया। अब बालिका पूरी तरह स्वस्थ है।


श्रावस्ती जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भवानपुर गांव निवासी 5 वर्षीय तसल्लुम पुत्री जमीस अहमद शुक्रवार को दोपहर में घर में खेल रही थी। जबकि मां कपड़ा सिलाई कर छोड़कर अंदर दूसरा सामान लेने चली गई। इसी दौरान बालिका खेलते हुए जमीन पर गिर गई। जमीन पर मौजूद कैसे उसके पेट में घुस गया।


बालिका के रोने पर परिवार के लोग दौड़े सभी माजरा देख हैरत में पड़ गए। बालिका को श्रावस्ती में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए यहां पर डॉक्टर ने मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज बहराइच के इमरजेंसी में तैनाद डॉक्टर मनोज चौधरी ने जानकारी जनरल सर्जन को दी। इमरजेंसी ओटी में जनरल सर्जन बृजेश शुक्ला, डॉक्टर मनोज चौधरी और फार्मासिस्ट शमशाद अहमद की टीम ने बालिका का सफल ऑपरेशन कर उसके पेट से कैंची निकाला। जिससे बालिका की जान बच सकी।


मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजय खत्री ने बताया कि इमरजेंसी ओटी न होने पर बालिका को लखनऊ रेफर करना पड़ता, लेकिन सुविधा का लाभ उसे मिला है

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment