Bahraich News: अनियंत्रित बाइक कार से भिड़ी, युवक की मौत, एक गंभीर
Bahraich News: अनियंत्रित बाइक कार से भिड़ी, युवक की मौत, एक गंभीर
बहराइच
जरवल रोड थाना क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर ढाबे के किनारे खड़ी कार से बुधवार की रात बाइक सवार दो युवक टकरा गए। जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक के पीछे बैठा उनका दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
जरवलरोड थाना क्षेत्र के बंभौरा निवासी अतुल उर्फ विक्की गुप्ता (23) बुधवार की देर रात लगभग 12 बजे किसी कार्य से बाइक से घाघराघाट जा रहे थे। साथ में उनका दोस्त आदित्य कनौजिया (24) भी सवार थे। इसी दौरान बहराइच-लखनऊ राजमार्ग पर झुकिया के पास हाईवे किनारे स्थित ढाबे के बाहर खड़ी कार से बाइक अनियंत्रित होकर टकरा गई। हादसे में बाइक चला रहे अतुल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आदित्य गंभीर रूप से घायल हो गए
पुलिस ने घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया। स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। थाना प्रभारी विनोद राव ने बताया कि कार व उसके चालक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
Post a Comment