24 C
en

Ballia News: नारी वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे एडीआरएम मुरादाबाद निर्भय नारायण सिंह


बलिया: आज गायघाट स्थित मुड़ाडीह के प्राथमिक विद्यालय के तत्वावधान में किसान महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा आयोजित नारी वंदन अभिनंदन कार्यक्रम में बलिया के अघैला ग्राम के निवासी और वर्तमान में एडीआरएम मुरादाबाद श्री निर्भय नारायण सिंह मुख्य अतिथि रहे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि नारी और पुरुष रथ के दो पहिए हैं और दोनों में परस्पर समानता और संतुलन का भाव होना चाहिए स्त्री को प्रकृति का रूप माना जाता है और प्रकृति हमारी सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य करती हैं इसलिए सभी को नारी का सम्मान करना चाहिए शिवाजी को शिवाजी उनकी मां ने ही बनाया मां को शिशु का प्रथम शिक्षक माना जाता है कोई भी राष्ट्र समाज और परिवार नारी का अपमान करके सुखी नहीं रह सकता मातृ शक्ति की उपासना नवरात्र में किया जाता है और शक्ति का उपासना नवरात्र में किया जाता है रावण से युद्ध आरम्भ करने से पहले राम ने भी शक्ति उपासना किया इसलिए सभी को नारी का सम्मान करना चाहिए इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कमलवास देवी ग्राम प्रधान मुड़ाडीह संतोष कुमार यादव लक्ष्मी कांत ओझा योगेन्द्रनाथ ओझा ओमप्रकाश विजय सिंह सीता गुड़िया टिंकू सिंह शैलेन्द्र मिश्र जी ओमप्रकाश सिंह भीम सिंह अमित राहुल इत्यादि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट उदयनारायण ओझा जी ने किया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment