24 C
en

Ballia News: शर्मसार हुआ ऋषियों की धरती, दुकानदारों से मिले पैसे को पानी की तरह बहाया, जब सपना ने वल्गर डांस दिखाया


बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेला और ऐतिहासिक भारतेंदु मंच अपनी संस्कृति और धरोहर के लिए जाना जाता है बदलते माहौल में ददरी मेला का स्वरूप भी अब बदल चुका है जहां एक माह पूर्व बलिया महोत्सव में परिवहन मंत्री ने सांसदों से ठुमके लगवा कर चर्चा में बने रहे तो वही ट्रिपल इंजन की सरकार में शामिल नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष संत कुमार मिठाई लाल द्वारा बलिया के ऐतिहासिक भारतेंदु मंच पर सपना चौधरी से ठुमके लगवाएं। आपको बताते चले कि साहित्यकारों बताते है कि यह भारतेंदु मंच सांस्कृतिक मंच के लिए जाना जाता है इसे बलिया का नहीं बल्कि राष्ट्र की धरोहर कहा जाता है कहा जाता है कि यह मंच ऋषियों और सेनानियों के लिए बना था जिसकी गरिमा को बनाये रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। लेकिन इस बार मंच की मर्यादा को तोड़ दिया गया। शायद बलिया में ट्रिपल इंजन वाली सरकार बताना चाहती है कि हमने बलिया को बम्बई बना दिया हम ठुमके लगवाएंगे आप मजे लीजिए। वोट देने से पहले जाति और पार्टी में बटी हुई जनता भी पूरी तरह से अपने संस्कृतिक धरोहर के सामने घुटने टेकते नजर आई जिसका जीता जागता उदाहरण बलिया का भारतेंदु मंच रहा। मेले में आये दुकानदारों से जमीन आवंटन के नाम पर वसूले गए धन का न केवल दुरुपयोग हुआ बल्कि चन्द मिंटो में ऋषियों की धरती को शर्मसार किया गया।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment