24 C
en

Balrampur News: छात्र सहयोग फाउण्डेशन के उपाध्यक्ष बने तौफीक खान व जिला मंत्री पद की समाजसेवी इलियास खान को मिली जिम्मेदारी

बलरामपुर। छात्र सहयोग फाउण्डेशन के पदाधिकारियों ने आज गुरूवार को इटईरामपुर  में एक बैठक की। इसकी अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष शिवा बंसल ने किया इस दौरान  संस्था के संस्थापक एवं प्रदेश अध्यक्ष रवि कान्त बंसल व प्रदेश कोषाध्यक्ष राहिद खान से अनुमोदित कर जिला कार्यकारिणी बलरामपुर का विस्तार किया गया। 


जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर तौफीक खान व जिला मंत्री पद पर समाजसेवी इलियास खान को मनोनीत किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रवि कान्त बंसल ने आशा किया है कि संगठन की वृद्धि के लिए अनुशासित सैनिक के रूप में संघर्षरत रहकर सदैव समाज हित में ही कार्य करेंगे। दोनों के मनोनयन पर संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों ने बधाई दिया जिसमें रवि कान्त बंसल, राहिद खान, शिवा बंसल आमिर खान, धर्मेन्द्र गुप्ता, सूफियान, अमन व गोविंद आदि लोगों ने बधाई एवं हर्ष व्यक्त की ।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment