Basti News: जिलाधकारी अंद्रा वामसी के निर्देश पर कुदरहा में सफाई कर्मचारी छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए बहा रही पसीना
कुदरहा, बस्ती अजमत अली: जिलाधकारी अंद्रा वामसी के निर्देश पर कुदरहा में सफाई कर्मचारियों ने छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए पसीना बहाया। सुबह से साम तक सिर्फ तीन पशुओं को ही पकड़ा। कैटल कैचर गाड़ी का प्रेशर खराब होने से जानवर लादने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। वही पशु पकड़ने में कई सफाई कर्मी गायब रहें।
शुक्रवार को कुदरहा ब्लॉक में छुट्टा पशुओं को पकड़ने के लिए दो न्याय पंचायत बानपुर और पिपरपाती के सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी।पिपरपाती नयाय पंचायत के मेट पतिराम ने बताया कि छुट्टा पशुओ को पकड़ने में कई सफाईकर्मी गायब हो गए। संख्या कम होने के कारण पशुओं को पकड़ने में काफी परेशानियों का सामना करना पडा। शुक्रवार को दिन में केवल तीन ही पशु पकड़े जा सके।
इस संबंध में एडीओ पंचायत कुदरहा सुबाष चंद ने बताया कि शुक्रवार को कुल तीन पशु पकड़े गए। सफाई कर्मियों के ड्यूटी से गायब होने की सूचना नही है।
छुट्टा पशुओं को पकड़ने में कौशलेंद्र, रामानंद, पतिराम, प्रभु प्रसाद, पंकज, कमलेश, राकेश, बलराम, फूलचंद, रविंद्र सहित कई सफाई कर्मी मौजूद रहे।
Post a Comment