24 C
en

Basti News: गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखंड की परसांव ग्राम पँचायत में चौपाल का हुआ आयोजन

कुदरहा, बस्ती अजमत अली:   गांव की समस्या गांव में समाधान कार्यक्रम के तहत विकासखंड की परसांव ग्राम पंचायत के पंचायत भवन पर खुली चौपाल का आयोजन किया। एडीओ पंचायत सुभाष चंद्र ने उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान के लिए संबंधित विभाग के जिम्मेदारों को निर्देशित किया।

       शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में कार्यक्रम के नोडल सुभाष चंद्र ने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी और लोगों को स्वच्छता अभियान का पूर्ण रूप से पालन करने का आग्रह भी किया। उन्होंने बताया कि सरकार ने सभी को शौचालय दिया है और गांव में सामुदायिक शौचालय भी बने हुए हैं। फिर भी कुछ लोग अभी भी आदतन बाहर शौच के लिए जाते हैं जिससे संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना रहता है। जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता और उसे बनवाने के नियम के बारे में पंचायत सचिव अजय कुमार ने उपस्थित लोगों को जानकारी दी। सीएचओ शिल्पी सिंह ने हेल्थ वेलनेस सेंटर्स पर प्राप्त होने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए सर्दी के मौसम में बचाव के बारे में जानकारी दी। इस कार्यक्रम में कल तीन समस्याएं दर्ज की गई जिसमें दो पेंशन और एक आवास से संबंधित थी। 


       इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि इंद्रपाल, अजय कुमार, मनीष निगम, राम सुग्रीव, नीलम सिंह, मीरा यादव, राहुल यादव, रंगीलाल मीणा, राम नारायण, अभिषेक कुमार पांडेय, डॉ मनोज पांडेय, डॉ देवेंद्र, सुनीता रावत सहित सैकड़ो ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।


 

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment