Basti News: कुँवानो नदी में युवक की लाश मिलने से हड़कम्प
कुदरहा। लालगंज थाना क्षेत्र के अमोढवा गांव के पास कुआनो नदी में शुक्रवार को उतराती हुई युवक की लाश नदी के किनारे मवेशी चरा रहे लोगों को दिखाई दी। चरवाहों ने इसकी जानकारी 5 दिन से फरार चल रहे अभियुक्त विजय चौहान के परिवार वालों को दी। लाश की जानकारी मिलते ही लालगंज थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी मय टीम मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया।
25 दिसंबर को लालगंज पुलिस को जानकारी मिली की थाना क्षेत्र के दो वांछित अभियुक्त बानपुर पुल के पास मौजूद है। मौके पर उप निरीक्षक वीरेंद्र मुख्य आरक्षी कमलेश चौहान सिपाही गोविंद राव और सिपाही देवी शरण यादव पहुंचे। अभियुक्त मुकेश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया जबकि दूसरा अभियुक्त विजय चौहान नदी में कूद गया। पुलिस टीम काफी देर तक उसका नदी के बाहर निकलने का इंतजार करती रही। बाद में यह मानकर कि अभियुक्त पानी के नीचे से ही आगे बढ़कर फरार हो गया पुलिस टीम वहां से वापस चली गई। विजय कुमार के परिजन और लालगंज पुलिस विजय कुमार की तलाश में जुटे रहे जिसकी लाश शुक्रवार को नदी में उतराती हुई दिखाई दी।
विजय कुमार के परिजनों का आरोप है की पुलिस टीम ने विजय कुमार को नदी में धक्का दे दिया और नदी के दोनों तरफ पुलिस बल के लोग लगे रहे ताकि वह बाहर न निकलने पाए। आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग को लेकर उपस्थित भीड़ नारे लगाती रही। लाश को निकालने के लिए थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने प्रयास किया लेकिन उपस्थित भीड़ बंधे के ऊपर से ईंट पत्थर फेंकने लगी। लगभग 3 घंटे बाद मौके पर नायब तहसीलदार वीर बहादुर सिंह पहुंचे और परिजनों को समझा बुझा कर शव को नदी से बाहर निकलवाया।
इस बारे में थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभियुक्त विजय कुमार का लंबा आपराधिक के इतिहास है जिसके तहत पुलिस ने गिरफ्तारी करने के लिए दविश डाली और अभियुक्त भागते हुए नदी में कूद गया। पुलिस टीम ने समझा कि अभियुक्त पानी के नीचे तैर कर कहीं दूर निकल गया है तो पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त मुकेश यादव को लेकर थाने पर चली आई। मृतक विजय कुमार के शव का पंचनामा बना कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Post a Comment