24 C
en

टी-20 मैच में भारत की अद्भुत जीत, अब तक का सबसे रोचक मैच, पैसे वसूल मैच

भारत और अफगानिस्तान के साथ टी 20 मैच में भारत की अद्भुत जीत हुई है। ऐसा मैच सायद ही कभी पहले किसी ने देखा हो। भारत ने 4 विकेट खोकर 212 रन बनाए। वही अफगानिस्तान ने भी भारत के रनों का जवाब देते हुए 20 ओवर खेलते हुए 6 विकेट खोकर 212 रन बनाते हुए मैच को टाई किया फिर क्या था। दोनों टीमो ने सुपर ओवर खेला जिसमे सबसे पहले अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए जिसके जवाब में भारत ने भी 16 रन बनाया और मैच रोचक होने के साथ ही दुबारा सुपर ओवर दोनों टीमो खो खेलना पड़ा। दोनों टीमों की दमदरी ने दर्शकों के भीतर रोमांच भर दिया। दूसरे सुपर ओवर में पहले भारत ने बैटिंग करते हुए 11 रन बनाए वहीं अफगानिस्तान के सामने 12 रन जीत के लिए बनाने थे लेकिन यहना भारतीय बॉलर के आगे अफगानिस्तान ने घुटने टेक दिए और 3 गेंद पर सिर्फ एक रन बना कर दो विकेट गंवा दिए। टी 20 मैच में अब तक का सबसे रोमांच क्रिकेट माना जा रहा है लेकिन अफगानिस्तान टीम को हल्के में नही लिया जा सकता क्यूंकि इस टीम ने भारत को अपनी बैटिंग से चौका दिया भले ही जीत भारत की क्यों न हुई हो। 
देखे किसने कितने रन बनाए और किसने विकेट चटकाएं।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment