24 C
en

Bahraich news: पूजित अक्षत व पत्रक के साथ घर - घर पहुंच रहा निमंत्रण गाजे बजे के साथ गांव-गांव निकल रही अयोध्या धाम पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा

 पूजित अक्षत व पत्रक के साथ घर - घर पहुंच रहा निमंत्रण





गाजे बजे के साथ गांव-गांव निकल रही अयोध्या धाम पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा





मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के बालसिंहपुर, अम्बा, उर्रा बाजार में निकली अक्षत कलश की शोभायात्रा









मिहींपुरवा(बहराइच): श्री राम जन्मभूमि अयोध्या धाम में 22 जनवरी को श्री राम मंदिर का उद्घाटन होना है । प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के क्रम में ही राम भक्तों द्वारा शहर से लेकर गांव तक अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश की शोभायात्रा निकालकर घर- घर निमंत्रण देने का अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम मे भीषण शीतलहर व ठंड के बीच राम भक्तों द्वारा मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम उर्रा में श्रीराम जन्म भूमि अयोध्या से आए पूजित अक्षत कलश की भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाली गई । पूरे गांव का भ्रमण करने के साथ- साथ लोगों को घर - घर जाकर अक्षत वितरित किया ।गांव के बीच स्थित दुर्गा पूजा स्थल से अक्षत कलश यात्रा की शुरुआत हुई ।पूजित अक्षत कलश यात्रा बगिया, चाइन टोला, उर्रा बाजार, अंबेडकर पार्क होते हुए गायत्री विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई । यात्रा के दौरान गांव में जगह-जगह लोगों द्वारा अक्षत कलश व राम दरबार का पुष्प वर्षा तथा आरती कर यात्रा का स्वागत किया गया । समापन के बाद गायत्री विद्यालय में समरसता खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया गया । इस दौरान उपस्थित रामभक्तों व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नानपारा के जिला प्रचारक अजय जी ने 22 जनवरी को राम मन्दिर नूतन विग्रह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में अपने घरों के समीप मन्दिरों मे, घरों में पूजा पाठ, हरिकीर्तन करने व साथ ही रात्रि में अपने घरों में दीपक जलाने का आह्वान किया । विधायक प्रतिनिधि आलोक जिंदल ने कहा कि 500 वर्षों की संघर्ष के बाद यह शुभ दिन आया है । हम सब सौभाग्य -शाली हैं कि हम लोगों के समय में मंदिर का निर्माण हो रहा है और हम सब अयोध्या धाम में बन रहे मंदिर में रामलाल के दर्शन कर पाएंगे । कार्यक्रम आयोजन में युवा समाजसेवी पियूष मौर्य, आरपी निगम, मिथिलेश मौर्य आदि का प्रयास सराहनी रहा । इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष संदीप सिंह, सीमा जागरण मंच के जिला महामंत्री योगेन्द्र मौर्य, खंड कार्यवाह आशीष, खंड प्रचारक महेश्वर जी, मिहींपुरवा नगर अध्यक्ष जितेन्द्र मद्धेशिया, भाजपा नेता शिवसागर गौतम, वीरेन्द्र गुप्ता, मिथिलेश मौर्य, सुड्डू सिंह, भारती देवी, आरपी निगम, जयप्रकाश यादव, जगदीश प्रजापति, शैलेन्द्र साहनी, मनीष पोरवाल, अमित वर्मा, जयप्रकाश सिंह, द्रविड़ चौहान, आशु मौर्य, रवि शर्मा सहित काफी संख्या में महिला पुरुष व स्थानीय कार्यकर्ता शामिल रहे । पूरे कार्यक्रम के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मोतीपुर थानाध्यक्ष दद्दन सिंह के निर्देशन मे मोतीपुर पुलिस टीम उपस्थित रही । मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के बालसिंहपुर, सायपुर, अम्बा आदि गांव में भी अयोध्या धाम पूजित अक्षत कलश यात्रा निकाल कर घर-घर निमंत्रण दिया गया ।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment