24 C
en

Bahraich news : श्रमजीवी युनियन मिहींपुरवा की मासिक बैठक संपन्न , पत्रकारों का हुआ सम्मान।

 श्रमजीवी युनियन मिहींपुरवा की मासिक बैठक संपन्न , पत्रकारों का हुआ सम्मान।




 " एक पत्रकार की ईमानदारी और निष्पक्षता से ही समाज में बनती है उसकी अलग पहचान "  - एम० रशीद


       



मिहींपुरवा बहराइच-तहसील मिहींपुरवा में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन की मासिक बैठक सुजौली स्थित पत्रकार आदर्श पांडेय के आवास पर आयोजित हुई, जिसमें तहसील अध्यक्ष एम०रशीद ने सर्वप्रथम नूतन वर्ष के अवसर पर सभी पत्रकार साथियों को अंग-वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।

      बुधवार को जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा के निर्देश पर श्रमजीवी पत्रकार संगठन तहसील ईकाई-मिहींपुरवा की मासिक बैठक सुजौली में संपन्न हुई , जिसमें तहसील अध्यक्ष एम० रशीद ने संगठन के सभी पदाधिकारी , सदस्यगणों का सम्मान एवं पत्रकारों के द्वारा कर्मठता और निष्पक्षता के साथ किये जाने वाले कार्य की सराहना करते हुए भविष्य में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमारा संगठन सदैव पीड़ित एवं शोषित समाज की समस्याओं को उठाने का काम करता है तथा हम पर्यावरण को बचाने के लिए एक मुहिम चला रहे हैं उन्होंने कहा " जब तक हमारा पर्यावरण सुंदर है तो हमारा समाज भी " पर्यावरण के प्रति हम अपने सामाजिक एवं प्रतिष्ठत पत्र-पत्रिकाओं एवं दैनिक समाचार पत्रों के माध्यम से समाज को जागरूक करते रहेंगे। हम चाहते हैं हमारे सभी पत्रकार साथी सामाजिक समस्याओं को पुख्ता सबूत के साथ तथा एक बेहतर शीर्षक से उजागर करें, इससे पत्रकारिता जगत में आपकी एक अलग पहचान होगी। पत्रकारिता जगत से जुड़े सभी पत्रकार साथियों को नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

      इस मौके पर तहसील अध्यक्ष एम. रशीद , उपाध्यक्ष विनोद शर्मा ,उपाध्यक्ष दिलीप नारायण मदेशिया,अनिल मिश्रा , मोहम्मद जमील कुरैशी , विशाल अवस्थी आदर्श पांडेय सहित श्रमजीवी संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment