24 C
en

Ballia: छात्रसंघ चुनाव स्वयं कराएगा बलिया छात्रसंघ परिवार

बलिया: छात्रसंघ चुनाव स्वयं कराने हेतु छात्रसंघ परिवार ने सूचनार्थ एवम ज्ञापन जिलाधिकारी सहित महाविद्यालय के प्राचार्यों को सौप दिया वही छात्रसंघ चुनाव पर्चदाखिला मार्च महीने के प्रथम सप्ताह में एवम चुनाव द्वितीय सप्ताह में कराने का निर्णय लिया हैं साथ ही इस चुनाव हेतु जिला प्रशासन से पत्र के माध्यम से सहयोग मांगा हैं, टी डी कॉलेज में सभासद,छात्रनेता अमित दुबे के नेतृत्व में सूचनार्थ ज्ञापन सौंपा गया,श्री दुबे ने कहा कि छात्रसंघ राजनीति को प्राथमिक पाठशाला हैं और जिला प्रशासन इसके अस्तित्व को मिटाने का विफल प्रयास कर रहा हैं,वही कुंवर सिंह कॉलेज में पूर्व अध्यक्ष नितेश यादव जी के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया उन्होंने कहा कि राष्ट्र की उन्नति छात्रसंघ की राजनीति के बिना संभव नहीं हैं।वही महामंत्री अमित सिंह ने कहा कि छात्रसंघ लोकतंत्र की नीव हैं इसके बिना हम पारदर्शी लोकतंत्र की कल्पना नहीं कर सकते,इस दौरान पूर्व महामंत्री प्रशांत पांडे, सिंटू यादव,अनुराग,सूरज यादव ,अमन,अभिनव, सिट्टू सिंह,मंजूर आलम,अंकित मिश्रा, शेख लकी,निर्मल,सचिन,गुड्डू,रोहित आदि लोग उपस्थित रहे।
Older Posts
Newer Posts

Post a Comment