कुदरहा बाजार में राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ब्लाक कार्यालय का हुआ शुभारम्भ
कुदरहा, बस्ती अजमत अली:
कुदरहा बाजार में राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ब्लाक कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। राष्ट्रीय सहारा का कार्यालय खुलना ब्लॉक के लिए एक उपलब्धि है। अब क्षेत्रीय लोगों को अपनी समस्याओं के लिए मीडिया के पास जाने के लिए इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। साथ ही साथ अजमत बुक डिपो का भी उद्घाटन किया गया।
मंगलवार को कुदरहा विकास खंड के कुदरहा बाजार में राष्ट्रीय सहारा हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ब्लॉक कार्यालय और अजमत बुक डिपो का मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख कुदरहा अनिल दुबे ने फीता काटकर उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रुप में चीफ ब्यूरो आलोक मणि त्रिपाठी व प्रमोद श्रीवास्तव उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि अजमत अली की मेहनत और लगन का नतीजा है जो आज बस्ती जिले के कुदरहा बाजार में ब्लॉक कार्यालय खुल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सहारा जनसमस्याओं के साथ क्षेत्रीय समाचारों पर विशेष कवरेज देता है। राष्ट्रीय सहारा का कार्यालय खुलना ब्लॉक के लिए एक उपलब्धि है। अब क्षेत्रीय लोगों को अपनी समस्याओं के लिए मीडिया के पास जाने के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।
चीफ ब्यूरो आलोक मणि त्रिपाठी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अजमत अली को कुदरहा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण उम्मीद है कि अजमत अली समाचार पत्र में लोगों की जनसमस्याओं पर विशेष कवरेज देंगे। लोग अपनी समस्याओं या अन्य खबरों को प्रकाशित कराने के लिए कार्यालय पर संपर्क कर सकते हैं।
इस मौके पर पत्रकार संतोष पाल, अनूप सिंह, सोनू दुबे, संजय उपाध्याय, बेचू लाल अग्रहरि, अमरजीत यादव, जावेद अहमद, दीपक दुबे, शैलेंद्र मौर्य डब्लू, विनय जयसवाल, विजय गुप्ता, संजय यादव, दुर्ग विजय चौधरी, दिग्विजय यादव, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ फैज वारिस, प्रभारी पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ फजील खान, डॉ आमिर, प्रधान अभिषेक कुमार, अशोक कुमार, इंद्र कुमार,सदरुद्दीन अंसारी, सजाउद्दीन, सुभाष चौधरी, ओमकार चौधरी, प्रधानाचार्य रत्नाकर प्रसाद पाण्डेय, समाजसेवी गंगा यादव, विवेक यादव विक्की, जामवंत यादव, मेहंदी हसन, शहाबुद्दीन, मौलाना मेराज सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post a Comment