24 C
en

जानिए क्या है गजकेसरी योग, जो मेष और तुला राशि को बना बना देगा वैभवशाली Know what is Gajakesari Yoga, which will make Aries and Libra prosperous


 गजकेसरी योग मेष और तुला राशि को बना देगा वैभवशाली

जानिए अन्य राशियों का हाल 25 फरवरी 2024 दिन रविवार का राशिफल हमारे साथ


संपर्क करें #ज्योतिष केंद्र # ग्राम दौलतपुर मेडिकल कॉलेज रोड पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिष पीठ कार्यालय कुंडली #परामर्श और उपाय जानने हेतु।

 #पंडित देवस्य मिश्र ज्योतिषाचार्य बस्ती,उत्तर प्रदेश

             सम्पर्क सूत्र-9628203064 . 8948895542.7565092000


राशिफल-

मेष-मिलाजुला सा रहेगा। दोपहर बाद परिस्थितियां अनुकूल होंगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान का पूरा साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से भी सुखद समय कहा जाएगा। पीली वस्‍तु पास रखें।


वृषभ-अनुकूल के बाद थोड़ा प्रतिकूल समय की तरफ जाएंगे आप। थोड़ा बचकर पार करना होगा। चोट न लगे। किसी परेशानी में न पड़ें। संयमित रहें। प्रेम, संतान और व्‍यापार का पूरा-पूरा साथ बना रहेगा। पीली वस्‍तु का दान करते रहें।


मिथुन-जीवन आनंददायक रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात, संतान का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से अच्‍छा समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।


कर्क-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम बना रहेगा। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। प्रेम की स्थिति ठीक-ठाक रहेगी। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक कहे जाएंगे आप। शत्रुओं पर भारी पड़ेंगे आप। बजरंग बली की अराधना करते रहें।


सिंह-भावनात्‍मक सम्‍बन्‍धों को लेकर मन खिन्‍न हो सकता है। तू-तू, मैं-मैं की स्थिति हो सकती है। भावनाओं में बहकर निर्णय ले सकते हैं। बच्‍चों की सेहत को लेकर मन परेशान हो सकता है। विद्यार्थियों के लिए सही समय रहेगा। लिखने-पढ़ने में समय व्‍यतीत करें। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा, प्रेम-व्‍यापार का भरपूर साथ है। पीली वस्‍तु पास रखें।


कन्‍या-भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी संभव है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। कलह को लेकर मन खराब रहेगा। घरेलू सुख थोड़ा बाधित दिख रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम और व्‍यापार का पूरा साथ होगा। कलह से बचें। पीली वस्‍तु का दान करें।


तुला-पराक्रम रंग लाएगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। अपनों का साथ होगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। प्रेम का पूरा-पूरा साथ मिलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें।


वृश्चिक-सामान्‍य से बेहतर समय है। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग मिलेगा। विरोधी परास्‍त हो रहे हैं। बस वाणी पर थोड़ा नियंत्रण रखना होगा। पूंजी निवेश अभी रोक दें। भगवान विष्‍णु की अराधना करते रहें।


धनु-उतार-चढ़ाव के साथ बेहतर परिणाम की ओर बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो रहा है। प्रेम और संतान की स्थ्‍िाति भी काफी अच्‍छी हो रही है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता है। एक सुखद समय कहा जाएगा। लाल वस्‍तु पास रखें।


मकर-मन थोड़ा चिंतित रहेगा। खर्च की अधिकता को लेकर परेशान रहेगा। थोड़ा समय ऊपर-नीचे रहेगा। बहुत अच्‍छा समय नहीं कहा जाएगा। खासकर मानसिक स्थिति के लिए। बाकी व्‍यापार सही रहेगा। अन्‍य चीजें नियंत्रित रहेंगी। मां काली की अराधना करते रहें।


कुंभ-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम और संतान का भरपूर साथ मिलेगा। यात्रा में लाभ मिलेगा। पीली वस्‍तु का दान करें और अच्‍छा होगा।


मीन-व्‍यापारिक संतुलन बना रहेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार होगा। प्रेम की ओर से व्‍यापारिक स्थिति में सहयोग मिलेगा। कुल मिलाकर सुखद समय है। भगवान शिव की अराधना करते रहें।

Older Posts
Newer Posts

Post a Comment